मेरठ.बढ़ती महंगाई के बीच जिस प्रकार पेट्रोल-डीजल के रेट में वृद्धि हुई है.उसको लेकर वाहन स्वामियों के सामने एक चिंता का विषय बना हुआ है.इतनी महंगाई में कैसे गाड़ियों का संचालन करें.लेकिन अब वाहन स्वामियों ने इसका भी समाधान निकाल लिया है.वह कम खपत के साथ-साथ अपने वाहन की समय अवधि को बढ़ा रहे हैं.
जी हां आप सोच रहे होंगे कि यह क्या तरीका है.कम खपत के साथ-साथ वाहन की समय अवधि भी बढ़ जाए तो आज हम इस खबर में वह तरीका बताएंगे.दरअसल मेरठ के वाहन स्वामियों ने अपनी गाड़ियों को आरटीओ में अपने वाहनों को सीएनजी में परिवर्तित कराना शुरू कर दिया है.ताकि उनकी गाड़ी की समय अवधि भी बढ़ जाए और बढ़ते पेट्रोल डीजल से भी राहत मिल जाए.
2553 कार हो चुकी हैं सीएनजी में परिवर्तित
एआरटीओ कुलदीप सिंह ने बताया कि अब तक आरटीओ में आए आवेदन के अनुसार 2553 कारों में नियमानुसार सीएनजी किट में परिवर्तित कर दिया गया है.उन्होंने बताया कि इसके लिए संभागीय विभाग से संबंधित जो भी किट धारक है .उनके बारे में भी वाहन स्वामियों को अवगत करा दिया जाता है. शासन के मानकों के अनुसार वाहन स्वामियों की गाड़ी में सीएनजी किट लग जाए.
आरटीओ से 750 रुपए में हो जाती हैं गाड़ियां परिवर्तित
सीएनजी किट में अगर आपको भी अपनी पेट्रोल और डीजल की गाड़ी को परिवर्तित कराना है तो इसके लिए आरटीओ विभाग द्वारा 750 रुपए फीस निर्धारित की है.जोकि विभाग में जमा करेंगे.परमिशन मिलने के बाद जब आप संबंधित अथॉरिटी से जाकर किट लगाएंगे तो उसका शुल्क अलग से निर्धारित है.