मेरठ.मेरठ पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लूट करने वाले गिरोह के सरगना समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो करोड़ की कीमत के लूटे गए मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
मेरठ पुलिस को मंगलवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। देहलीगेट थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने लूट करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के सरगना शरद गोस्वामी समेत दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम को इनके पास से तकरीबन दो करोड़ की कीमत के लूटे गए मोबाइल फोन व साढ़े तीन लाख की कीमत की विदेश शराब बरामद हुई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
पुलिस के अनुसार यह गिरोह देश विदेश में मोबाइल लूट को अंजाम देता था। मंगलवार को पुलिस टीम को इनके मेरठ में सक्रिय होने की सूचना मिली, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए दस आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में आईफोन व अन्य कंपनियों के फोन बरामद हुए हैं। इसके अलावा हथियार व विदेश शराब भी बरामद हुई है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है