मेरठ. मेरठ में बेसिक शिक्षा विभाग के 39 शिक्षकों के बिना सूचना छुट्टी पर जाने के कारण कैंची चल गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आक्समिक निरीक्षण के दौरान स्कूलों में अनुपस्थित मिले शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है।
प्रेरणा पोर्टल के निरीक्षण में ऐप्सेंट रहे टीचर
यूपी सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में शिक्षकों के आने, छात्रों को पढ़ाने और छात्रों की उपस्थिति के लिए प्रेरणा पोर्टल का सिस्टम विकसित किया है। इसके द्वारा ही स्कूलों में छात्रों व शिक्षकों की उपस्थिति, कक्षाओं में पढ़ाई चैक की जाती है। निरीक्षण अधिकारियों ने जब पोर्टल पर स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति चैक की तो जिले के 39 शिक्षक ऐप्सेंट थे। रिकार्ड देखा तो पता चला बिना किसी सूचना के ये टीचर छुट्टी पर रहे और स्कूल नहीं आए।
बीएसए बोले स्पष्टीकरण भी दें टीचर
बीएसए योगेंद्र कुमार ने सभी टीचर का एक दिन का वेतन काट दिया है। साथ ही सभी टीचर्स को संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है।