मेरठ/ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में शादी में कम दहेज मिलने से नाराज होकर पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता के विरोध पर मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया।

अब महिला की शिकायत पर पुलिस ने तीन महिलाओं समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, मेरठ थाना इंचोली निवासी युवती की शादी करीब सात वर्ष पूर्व रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हुई थी।

ससुराल पक्ष के लोग कम दहेज लाने पर पीड़िता का मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करते थे। पति ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली थी और अतिरिक्त दहेज नहीं लाने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा था।