प्रतीकात्मक चित्र

मेरठ : सदर बाजार निवासी महिला वेस्ट एंड रोड स्थित एक स्कूल में शिक्षिका है। बीती 23 अप्रैल को स्कूल में परीक्षा चल रहा थी। तभी कंप्यूटर के एक शिक्षक ने लैब के अंदर शिक्षिका को अकेला देखकर पकड़ लिया और छेडछाड़ करने लगा। शिक्षिका ने विरोध किया तो आरोपित प्रधानाचार्य को लेकर आ गया। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने भी आरोपित का पक्ष लिया और शिक्षिका से अभद्रता करते हुए छेड़छा़ड़ की।

जिसकी वीडियो महिला के पास है। स्कूल की मैनेजेमेंट टीम ने एक पक्ष सुनने के बाद शिक्षिका को स्कूल से निकाल दिया। आरोप है कि प्रधानाचार्य व अन्य शिक्षक समझौते का दबाव बना रहे हैं। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने एएसपी कैंट चंद्रकांत मीणा को मामले की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।