मेरठ: मेरठ के खरखौदा थाने की बिजली बंबा पुलिस चौकी पर तैनात आरक्षी शिव बहादुर, अमित नागर व नवीन कुमार को भ्रष्ट आचरण व पुलिस छवि धूमिल करने का आरोपी पाए जाने के बाद एसएसपी मेरठ ने निलंबित कर दिया है।

ये था फायरिंग का मामला
20 फरवरी को काशीराम कॉलोनी में पैसे के लेनदेन को लेकर रेहान उसकी पत्नी मुस्कान उसके रिश्तेदार रशीदा, फुरकान व सलमान सहित 3-4 अज्ञात लोगों ने कॉलोनी निवासी रामनिवास गुप्ता पुत्र धनीराम गुप्ता की परचून की दुकान पर जाकर कई राउंड फायरिंग की थी।

पुलिस नें रिहान के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर जब उसका पीछा किया तो बिजली बंबा चौकी पर तैनात सिपाही शिव बहादुर, अमित नागर ने यह सूचना लीक कर दी। उस दिन से रिहान का मोबाइल बंद चल रहा है।

वहीं, जब नए साल के उपलक्ष्य में काशीराम कॉलोनी निवासी रामनिवास गुप्ता के परिवार के सदस्य डीजे लगाकर मनोरंजन कर रहे थे तो सिपाही शिव बहादुर, अमित नागर व नवीन कुमार तीनों उसके डीजे को कब्जे में लेकर अपने साथ ले आए तथा डीजे वापस देने की एवज में 15000 लिए थे। जिसमें विभागीय जांच में तीनों के खिलाफ सभी आरोपों की पुष्टि होने के बाद तीनों को एसएसपी ने निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई भी की है।