मेरठ: मेरठ सहित वेस्ट यूपी का पुराना ऐतिहासिक नौचंदी मेला 10 मई को शुरू होगा। विधानसभा चुनाव और फिर एमएलसी चुनाव के कारण इस बार नौचंदी मेला आगे खिसक गया। होली के बाद मेला शुरू हो जाता है। लेकिन, इस बार ऐसा नहीं हो सका। अब प्रशासन 10 मई शहीद दिवस के दिन से मेले का शुभारंभ करने की तैयारी में है।
मेरठ के लिए महत्वपूर्ण है शहीद दिवस
10 मई शहीद दिवस के दिन मेले को शुरू करने की मुख्य वजह इस दिन की अहमियत है। 10 मई के दिन ही मेरठ के सदर चौराहे से 1857 में देश की आजादी की क्रांति का बिगुल बजा था। भारतीय सैनिकों ने मेरठ सदर चौक पर अंग्रेजों के खिलाफ हल्ला बोला था। इसलिए 10 मई का दिन मेरठ के लिए हमेशा स्मरणीय दिन है। इस खास दिन पर ही प्रशासन मेले को शुरू करेगा।
मेला शुरू करने में 8 दिन, बाकी तैयारी अधूरी
मेला शुरू होने में महज 8 दिन बचे हैं लेकिन मेला स्थल पर अभी भी तैयारियां पूरी नहीं हुई हैं। कमिश्नर, डीएम ने जब मेला स्थल का निरीक्षण रविवार को किया तो वहां काफी अव्यवस्था मिली। न पुराने बिजली के खंभे हटे थे न मैदान ठीक हुआ था। यहां तक की मेला स्थल पर आवारा पशु घूम रहे थे। टाइल्स भी गलत लगे थे इसे देखकर कमिश्नर काफी नाराज भी हुए। अब 10 मई से पहले प्रशासन को सारी व्यवस्था दुरुस्त करनी होगी।