मेरठ. मेरठ में बसपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मोहित आनंद ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा सोमवार को कर दी। उन्हें रविवार को यह पद मिला था। नई कार्यकारिणी में शाहजहां सैफी को उपाध्यक्ष, अमित फौजी महासचिव, अमित शर्मा कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं। कुंवर पाल व प्रमोद विमल को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। यह घोषणा जिला कार्यालय पर हुई बैठक में की गई।

बैठक में प्रदेश प्रभारी राजकुमार गौतम, पश्चिम उप्र प्रभारी शमसुद्दीन राईन, प्रदीप जाटव, विजय सिंह आदि उपस्थित थे। गौरतलब है हाल ही में बसपा जिला कार्यालय में मारपीट व जिला संगठन के प्रति आक्रोश पनपने के बाद जिला कार्यकारिणी भंग कर दी गई थी। इसी के साथ ही मंडल स्तर पर भी बदलाव किया गया।

चार मंडल प्रभारी बनाए गए
दिनेश काजीपुर, महावीर प्रधान, दयाराम सैन व जगरूप जाटव मेरठ मंडल के प्रभारी बनाए गए हैं।