नई दिल्ली. मंगलवार की देर रात आईपीएल में ऐसा ही देखने को मिला. लीग की शीर्ष टीम गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट पर 143 रन बना कर पंजाब के सामने एक आसान सा लक्ष्य रखा.
टूर्नामेंट के अगले राउंड में जीतने के लिए पंजाब के लिए ये मुक़ाबला जीतना बेहद ज़रूरी था और ऐसे में शिखर धवन ने शुरुआत से टीम को संभाले रखा.
15 ओवरों की ख़त्म होने पर पंजाब का स्कोर दो विकेट पर 117 रन था और टीम को जीत के लिए 30 गेंदों पर 27 रन बनाने थे. जीत बहुत दूर नहीं थी.
लेकिन यहीं से मैच का रोमांच लियम लिविंगस्टोन ने आसमान पर पहुँचा दिया. मोहम्मद शमी की मिडिल स्टंप पर आती गेंद को लिविंगस्टोन ने डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर इस ख़ूबसूरत अंदाज़ से उछाला कि गेंद स्टेडियम की तीसरी मंजिल पर पहुँच गई.
लिविंगस्टोन इस सीज़न में ज़ोरदार बल्लेबाज़ी कर चुके हैं लेकिन यह इस सीज़न के अब तक खेले गए 48 मैचों में सबसे ज़ोरदार छक्का था. जो स्टेडियम में 117 मीटर दूर जाकर गिरा था. वैसे आईपीएल इतिहास में अब तक दस मौक़ों पर 117 मीटर या उससे अधिक लंबे छक्के लग चुके हैं.
इस छक्के को देख कर मोहम्मद शमी भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पाए. इस सीज़न में इससे पहले सबसे ज़ोरदार छक्के का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज़ डिवाल्ड ब्रेविस के नाम था. उन्होंने पंजाब किंग्स के गेंदबाज़ राहुल चाहर की गेंद पर 112 मीटर लंबा छक्का लगाया था.
इस सीज़न का सबसे ज़ोरदार छक्का
ब्रेविस से पहले यह कारनामा लियम लिविंगस्टोन के नाम ही था. उन्होंने चेन्नई के मुकेश चौधरी की गेंद पर 108 मीटर लंबा छक्का लगाया था जबकि इस आईपीएल में सनसनी बनकर उभरे उमरान मलिक की गेंद पर भी लिविंगस्टोन 106 मीटर लंबा छक्का जड़ चुका है.
16वें ओवर से पहले शमी ने तीन ओवरों में 15 रन देकर जॉनी बैरिस्टो का विकेट हासिल किया था. लेकिन लिविंगस्टोन ने उनकी ऐसी ख़बर ली कि लंबे समय तक वे 117 मीटर लंबा छक्का और इतना महंगा ओवर नहीं भूल पाएंगे. चार ओवरों में शमी ने 43 रन ख़र्च किए. आईपीएल में उनकी गेंदबाज़ी का औसत नौ रन प्रति ओवर रहा है.
टी-20 में शमी का प्रदर्शन
आईपीएल में ही नहीं टी-20 क्रिकेट में भी मोहम्मद शमी का प्रदर्शन बहुत प्रभावित करने वाला नहीं रहा है. पिछले साल वर्ल्ड टी-20 में पाकिस्तान ने जब भारत को 10 विकेट से हराया था, तब भी मोहम्मद शमी की ख़ूब आलोचना हुई थी, उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रोल भी किया गया था.
उस मैच में शमी ने 3.5 ओवरों में 43 रन दिए थे और पाँच गेंदों वाले ओवर में पाकिस्तान के ओपनरों ने 17 रन बनाए थे.