मेरठ. दिल्ली से मेरठ तक चलने वाली पहली रैपिड ट्रेन के छह कोच 7 मई को गुजरात के सांवली में एनसीआरटीसी के अधिकारियों को सौंपे जाएंगे। इसके बाद पहली ट्रेन को 25 मई को दुहाई लाया जाएगा। तकनीकी परीक्षण के बाद दुुहाई से साहिबाबाद तक 17 किमी के ट्रैक पर इस ट्रेन का ट्रायल शुरू होने की तैयारी की जा रही है।
मार्च-2023 से पहले दुहाई से साहिबाबाद के बीच रैपिड रेल का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। हर छह महीने में 20 किमी का सेक्शन और खोला जाएगा। अक्तूबर-2023 में दुहाई से मेरठ दक्षिण (मोहिउद्दीनपुर) तक के सेक्शन पर ट्रेन चलने लगेगी। वर्ष 2024 के अंत तक दिल्ली से मोदीपुरम तक रैपिड रेल का संचालन शुरू करने की तैयारी है।
चार कोच स्टैंडर्ड और एक महिला कोच
छह कोच की रैपिड रेल में चार कोच स्टैंडर्ड होंगे। इसमें एक कोच महिलाओं के लिए और एक प्रीमियम होगा। स्टैंडर्ड कोच में एक ओर तीन दरवाजे और प्रीमियम में दो दरवाजे होंगे। प्रीमियम कोच का किराया अन्य कोच से अधिक होगा। एल्सटॉम कंपनी गुजरात के सांवली कारखाने से रैपिड रेल के लिए 210 कोच के 40 ट्रेनसेट की डिलीवरी करेगी।
मेरठ में जमीन लेने की प्रक्रिया शुरू
मेरठ में एलीवेटेड स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वारों के लिए जमीन लेने की प्रक्रिया शुरू की जानी है। इसके लिए प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। सात हेक्टेयर जमीन लेने से पहले सामाजिक अध्ययन होगा। गाजियाबाद की एसआर एशिया कंपनी को जिम्मेदारी दी गई है। रैपिड रेल स्टेशनों के लिए अमीनगर उर्फ भूड़बराल, बराल परतापुर, मोहकमपुर, मेरठ खास, हाफिजाबाद मेवला, मुर्करबरपुर पल्हैड़ा, रोशनपुर डौरली, दुल्हैड़ा चौहान को मिलाकर सात हेक्टेयर जमीन ली जाएगी।
एक नजर में रैपिड रेल
82 किमी लंबा होगा रैपिड रेल का ट्रैक मेरठ से दिल्ली तक
55 मिनट में तय होगा यह सफर।
3 डिपो, जंगपुरा, दुहाई और मोदीपुरम में बनाए जाएंगे रैपिड रेल के।
1400 पिलर 40 किलोमीटर दूरी में हो चुके हैं तैयार।
4 स्टेशन, आनंद विहार, मेरठ सेंट्रल, भैसाली, बेगमपुल होंगे भूमिगत।
8 लाख यात्री करेंगे मेरठ से दिल्ली के बीच 2024 में सफर।
22 स्टेशन बनेंगे
सरायकाले खां, न्यू अशोक नगर, आनंद विहार, साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, मुरादनगर, मोदीनगर दक्षिण, मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दीनगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैसाली, बेगमपुल, एमईएस कॉलोनी, डोरली मेट्रो, मेरठ नॉर्थ, मोदीपुरम।
ट्रैक का काम पूरा
रैपिड रेल का पहला ट्रेन सेट दुहाई लाया जाएगा। डिपो में ट्रैक बिछाने का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। तैयारी तेजी से हो रही है। – पुनीत वत्स, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, एनसीआरटीसी