मेरठ. जिले में यूपी पुलिस के एक हेड कांस्टेबल से तंग आकर किशोरी छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया। हेड कांस्टेबल की हरकतें बढ़ने पर किशोरी ने इसकी शिकायत अपनी मां से की। जब किशोरी की मां शिकायत लेकर आरोपी हेड कास्टेबल के घर पहुंची तो उसकी पत्नी से किशोरी की मां की कहासुनी हुई और उसने जेल में बंद करवाने की धमकी दे दी। इसकी शिकायत थाने में की तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की। जिस पर एसपी सिटी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सीओ दौराला को जांच के आदेश दिए हैं।

मामला थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र का है। जहां एक कालोनी निवासी महिला ब्यूटी पार्लर चलाती है। महिला का पति विद्युत विभाग में हैं। महिला के ही पड़ोस में एक हेड कास्टेबल किराए पर रहता है। हेड कास्टेबल पुलिस लाइन में तैनात है। आरोप है कि महिला की किशोरी बेटी को हेड कास्टेबल तीन महीने से परेशान कर रहा था। किशोरी ने हेड कास्टेबल की हरकतों का विरोध किया तो उसने अपहरण की धमकी दी।

आज गुरुवार को पीडित किशोरी की मां एसएसपी कार्यालय पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत सुन रहे सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह ने महिला की शिकायत सुनने के बाद उसको एसपी सिटी से मिलने के लिए कहा। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने पूरा प्रकरण सुनने के बाद सीओ दौराला को मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।