मेरठ. रुड़की रोड पर चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। दंपती ने कार से कूदकर जान बचाई। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस को रूट डायवर्ट करना पड़ा। इससे कैंट क्षेत्र में जगह-जगह जाम लग गया।पेट्रोल डलवाने के बाद निकलने लगा धुआं

रोहटा रोड संगम विहार निवासी धर्मवीर सिंह सेना में कार्यरत हैं। उनकी तैनाती बीकानेर में है। वे छुट्टी पर आए हुए हैं। बुधवार को वे पत्नी पायल के साथ शहर में किसी काम से आए थे। लौटते वक्त उन्होंने रुड़की रोड स्थित एसबीआइ के पास स्थित पेट्रोल पंप से स्विफ्ट में पेट्रोल डलवाया। जैसे ही वे कार लेकर चले तभी धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते कार में आग लग गई। कार में जैसे ही आग लगी तो धर्मवीर सिंह और उनकी पत्नी गाड़ी से कूद गए।

पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद लोगों ने बीच सड़क से गाड़ी को धक्का लगाकर साइड किया। बताया गया कि गाड़ी में दो-तीन धमाके भी हुए थे, जिससे अफरा-तफरी भी मच गई थी। गनीमत रही कि आग पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंची। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। दमकल कर्मचारियों ने आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।