मेरठ. एसएसपी प्रभाकर चौधरी के आदेश पर गुरुवार को थाना फलावदा क्षेत्र के गांव पिलौना निवासी एवं वार्ड तीन के जिला पंचायत सदस्य पति विश्वास चौधरी के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है उन्होंने पांच लाख रुपये नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। एसएसपी के आदेश पर गुरुवार को फलावदा थाने में दर्ज हुई रिपोर्ट में पिलौना निवासी सनोज पुत्र स्व. रविंद्र ने बताया कि वह 26 अप्रैल को नागौरी से घर जा रहा था कि रास्ते में मिले जिला पंचायत सदस्य ईशा चौधरी के पति विश्वास चौधरी ने उसे जबरदस्ती रोक लिया और पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।

वह कई दिन चुप रहा लेकिन मांग को विराम नहीं लगा। उक्त मामले की स्थानीय पुलिस से शिकायत की लेकिन जांच के नाम पर टरका दिया। फलावदा थाने के दारोगा नरेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त संबंध में रिपोर्ट दर्ज हो गई है जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। वहीं, जिला पंचायत सदस्य पति विश्वास चौधरी ने बताया कि उक्त आरोपों को निराधार हैं और काफी समय से उक्त व्यक्ति मिला भी नहीं है। हालांकि वर्ष 2010में उसने प्रधान के चुनाव में सनोज के परिवार के व्यक्ति को हराया जरूर था। उसके बाद कोई विवाद भी नहीं हुआ है।