सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में एक प्रेमी युगल ने लव मैरिज के बाद पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। दोनों ने गुरुवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर अपनेपरिजनों सेे जान को खतरा बताया है। लिखित में शिकायत देकर बताया है कि उनके परिजन शादी के खिलाफ हैं। जो उनके खिलाफ षडय़ंत्र रच सकते हैं। ऐसे में उन्हें उनसे सुरक्षा प्रदान की जाए। एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने दोनों से वार्ता कर सुरक्षा का आश्वासन दिया है।

आर्य समाज में रचाई शादी
पिपराली की गुंगारा के रामपुरा गांव निवासी पायल कंवर ने एसपी को दी लिखित शिकायत में बताया है कि वह गांव के ही दीनदयाल कुल्हरी को पसंद करती है। चार मई को उसने आर्य समाज में उसके साथ शादी कर ली। लिखा कि वह बालिग है और सोचने समझने की पूरी क्षमता रखती है। पूरे होश हवास व अपनी इच्छा से ही उसने येे शादी की है। लेकिन, उसके परिजन इस शादी के खिलाफ है। जो उनके खिलाफ कोई भी षडय़ंत्र रच सकते हैं। ऐसे में उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।

30 अप्रेल को निकले थे, परिजनों ने दर्ज करवाई थी गुमशुदगी
पायल कंवर दीनदयाल कुल्हरी के साथ शादी के लिए 30 अप्रेल को घर से निकली थी। जिन्होंने अजमेर जाकर 4 मई को आर्य समाज में शादी रचा ली। इस बीच परिजनों ने दादिया थाने में उनकी गुमशुदकी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। जिसके आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। लेकिन, इसी बीच दोनों शादी के बाद खुद ही पुलिस के सामने पेश हो गए। जिसमें उन्होंने परिजनों से खुद की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई।