बिजनौर। बिजनौर के नजीबाबाद में उत्तराखंड की पुलिस ने एक प्रेमी-युगल को पकड़ लिया। इसके बाद तहसील के एक गांव में पंचायत बुलाई गई। पंचों ने युवक-युवती को एक-दूसरे को पांच-पांच चप्पलें मारने का हुक्म सुनाया। इसके बाद दोनों को भाई-बहन के रूप में स्वीकार करने के लिए विवश करने के बाद युवती से युवक की कलाई पर जबरन राखी भी बंधवाई।
नजीबाबाद के एक गांव में एक ही बिरादरी के युवक-युवती के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। एक सप्ताह पूर्व दोनों घर से फरार हो गए। उत्तराखंड में उस समय प्रेमी-युगल उत्तराखंड पुलिस के हत्थे चढ़ गया जब उनकी बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया। उत्तराखंड पुलिस की सूचना पर परिजन दोनों को घर ले आए। दो परिवारों का मामला गांव की पंचायत में पहुंच गया। गांव में एक धर्मशाला में पंचायत बुलाई गई। पंचों ने युवक-युवती को पहले तो एक-दूसरे को पांच-पांच चप्पलें मारने का आदेश सुनाया।
वहीं पिटाई के बाद दोनों को एक-दूसरे को भाई-बहन कहने पर विवश किया। इतना ही नहीं उन्होंने युवती से युवक की कलाई पर राखी भी बंधवा दी और युवक को एक महीने तक गांव से बाहर रहने का भी हुक्म सुना डाला। उधर, पुलिस ने पंचायत होने से अनभिज्ञता व्यक्त की है।