मेरठ। प्रदेश में अवैध संपत्तियों के खिलाफ चल रहे बुलडोजर से आम लोगों में भी अतिक्रमण के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत आई है। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में किठौर कस्बा निवासी रिटायर्ड अध्यापक ने बसपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य व प्रदेश अध्यक्ष रहे मुनकाद अली पर किठौर कस्बे में वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जा कर कोठी बनाने का आरोप लगाया है। उक्त मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर कब्जा हटाने की मांग की है।

बसपा नेता मुनकाद अली की किठौर कस्बे में कोठी बनी हुई है। हालांकि यह प्रदेश में बसपा की सरकार होने के दौरान बनाई, लेकिन इसके निर्माण के दौरान भी लोगों ने शिकायत की, पर सत्ता के प्रभाव में सब दब गई। कस्बे के रिटायर्ड अध्यापक कलवा खां ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश, एसडीएम अमित कुमार के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि फसली वर्ष 1425-30 के खाता संख्या 1878 में खसरा संख्या 632 के रकबा 0.0760 व खसरा संख्या 2409 के रकबा संख्या 0.7590 हेक्टेयर में कब्रिस्तान के नंबर हैं जो वक्फ बोर्ड की संपत्ति के अधीन है।

पूर्व राज्यसभा सदस्य ने उक्त संपत्ति को घेरकर दुकानें और कोठी बना दी। उक्त मामले में जांच कर अवैध कब्जा हटाने और भूमाफिया घोषित करने की मांग की है। आलाधिकारियों ने राजस्व टीम से आख्या रिपोर्ट मांगी है।

वक्फ बार्ड की जमीन पर कब्जा करने का आरोप निराधार है। उक्त स्थान के चारों तरफ आबादी है और हम 50 साल से उक्त स्थान पर मकान बनाकर रह रहे हैं। संपत्ति बैनामे की है।
मुनकाद अली, पूर्व राज्यसभा सदस्य

शिकायत पर राजस्व टीम की आख्या रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए टीम का गठन जल्द होगा।
अमित कुमार, एसडीएम मवाना।