मेरठ। रात करीब बारह बजे कांशीराम कालोनी में मामूली कहासुनी के बाद दो सगे भाइयों ने अपने साथियों के साथ मिलकर बसपा नेता अनूप जाटव के साथ मारपीट की फिर गोली मार दी। पुलिस ने पहुंचकर उन्हें मेरठ में भर्ती कराया है। गोली बसपा नेता के दाहिने हाथ में लगी है।

कांशीराम कालोनी में अनूप जाटव अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह बसपा से जुडे हैं। स्वजन का आरोप है कि लोनी में रहने वाले रामनिवास गुप्ता के दो बेटे हर्ष और निक्की रात करीब बारह बजे अपने साथियों के साथ आए। मामूली कहासुनी के बाद मारपीट की और गोली मार दी। गोली उनके दाहिने हाथ में लगी है। आरोप कि हर्ष और निक्की अपने पिता रामनिवास गुप्ता और अन्य के साथ मिलकर सट्टे का काम करते हैं। रामनिवास गुप्ता और निक्की पर सट्टे के कई मामले दर्ज भी हैं।

पुलिस ने अनूप जाटव को मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया है जहां उनका ऑपरेशन चल रहा था। बताया जा रहा हे कि सट्टे को लेकर ही विवाद हुआ है। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार दुबे का कहना है कि फिलहाल हमले में दो आरोपितों के नाम सामने आए हैं मामले की जांच की जा रही है जांच करने के बाद कार्रवाई होगी।