मेरठ. मेरठ के सिविल लाइन थानाक्षेत्र में शनिवार देर रात एक व्यापारी के घर को निशाना बनाया। बताया गया कि चोरों ने घर से लाखों का सोना और नगदी चोरी कर लिया। पीड़ित परिवार ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार लालकुर्ती थाना क्षेत्र के सिविल लाइन कालोनी में बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाते हुए ढाई लाख रूपये कैश और चौदह लाख रूपये की ज्वैलरी चोरी कर ली। व्यापारी अपने परिवार के साथ छह अप्रैल को बाहर घूमने के लिए गए थे।
जब शनिवार रात करीब बारह बजे परिवार मेरठ पहुंचा और घर के मुख्य गेट का ताला टूटा देखा तो वह चौंक गए। अन्दर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। ढाई लाख रूपये कैश और ज्वैलरी बदमाशों ने चोरी कर रखी थी।
सूचना पर लालकुर्ती पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी की। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की। लालकुर्ती थाने में रविवार को परिवार ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। लालकुर्ती इंस्पेक्टर अतर सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है। जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।