मुंबई. रविवार को मुंबई में खेले गए मैच में इसकी एक झलक देखने को मिली जब चेन्नई सुपरकिंग्स 91 रनों की बड़े अंतर से जीत कर बॉटम-2 से बाहर निकली. (अब वहाँ मुंबई के साथ कोलकाता का बसेरा है.)
दिल्ली के साथ मुक़ाबले में चेन्नई ने अपना वही अंदाज़ दिखाया, जिसकी वजह से उसके करोड़ों फ़ैन्स हैं.
सुपर संडे को खचाखच भरे स्टेडियम में और लाखों की संख्या में ऑनलाइन देखते धोनी के फ़ैन्स को वो सब कुछ मिला जिसे, देखने वो बड़ी संख्या में स्टेडियम और अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ पर टिके थे.
पहले चेन्नई की टीम ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया और ख़ुद धोनी का बल्ला भी क्या खूब चला. धोनी ने आठ गेंद में 21 रन बनाए. इनमें दो छक्के और एक चौका शामिल हैं.