संभल। ​उत्तर प्रदेश के संभल जिले के गांव सिमरई में अवैध शराब पीने और भांग की पकौड़ी खाने से पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई और तीन की हालत गंभीर बनी है। इनमें से एक मुकेश के पिता का आरोप है कि प्रधान पद के एक दावेदार ने शराब पिलाई थी। पुलिस ने निवर्तमान महिला ग्राम प्रधान व उसके पति को हिरासत में ले लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित रख लिया है। पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार, शराब पीने से अचेत मुकेश के पिता मदनलाल का आरोप है कि उसके बेटे व अन्य लोगों को प्रधान पद के एक दावेदार ने शराब की दावत दी थी। उनमें उनका बेटा भी था। शराब पीने से उसकी भी तबीयत खराब हो गई। सीओ गुन्नौर केके सरोज ने बताया कि निवर्तमान प्रधान पति के घर आठ-दस लोगों को शराब पिलाई गई थी। वह आगामी चुनाव में भी दावेदार हैं। जांच में सामने आया है कि शराब खत्म होने के बाद महाशिवरात्रि पर लगे मेले से पकौड़ी मंगवा कर खिलाई गई। इसके बाद फिर से शराब पिलाई गई।

शुक्रवार की शाम गांव सिमरई निवासी ऋषिपाल सिंह, उनके बेटे मनोज, ग्रामीण राजकुमार उर्फ नन्नू, भूरे, मुकेश व मोहित की तबीयत खराब होने लगी और उल्टी की शिकायत हुई। राजकुमार के अतिरिक्त अन्य लोगों को परिजनों ने आसपास के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। रात करीब 11 बजे मनोज (20) की उपचार के दौरान मौत हो गई।

शनिवार की सुबह करीब आठ बजे राजकुमार (30) की भी घर पर मौत हो गई। शराब के सेवन से मौत की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी गांव की ओर दौड़ पड़े। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिए। सुबह हालत बिगड़ने पर ऋषिपाल व मुकेश को अलीगढ़ रेफर किया गया है। भूरे और मोहित का निजी चिकित्सक के यहां उपचार चल रहा है। शनिवार की शाम अलीगढ़ में उपचार के दौरान ऋषिपाल की मौत होने की जानकारी मिली है। मृतक ऋषिपाल और मनोज पिता-पुत्र थे।

दोपहर में डीएम संजीव रंजन, एसपी चक्रेश मिश्रा ने गांव पहुंचकर जानकारी ली। पुलिस ने घर-घर जाकर शराब पीने व पिलाने के बारे में पूछताछ की। इस दौरान कुछ घरों के पास से शराब के खाली पव्वे मिले। उन्हें पुर्लस ने सैंपल के तौर पर रख लिया है। आबकारी असिस्टेंट कमिश्नर कल्पनाथ रंजन भी गांव पहुंचे। उनका कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी।