मेरठ. मुजफ्फरनगर के थाना शाहपुर के गांव पलड़ी निवासी फुरकान पुत्र शहीद के चाचा का लड़का सावेज उर्फ छोटा भाई पुत्र फैजान करीब दस साल पहले गांव छोड़ सरधना आकर रहने लगा था। पुलिस को दी तहरीर के आधार पर गत रविवार को कस्बे के रहने वाले अपने अन्य दोस्तों के साथ सावेज दौराला गंगनहर पुल पर नहाने के लिए गया था।

इस दौरान वह गंगनहर में नहाते समय समा गया। पीड़ित को यह जानकारी सोमवार को फोन पर कस्बा निवासी उसके रिश्तेदारों ने दी। सूचना पर पीड़ित मंगलवार को सरधना थाने पहुंचा और तहरीर दी। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।