मेरठ। शहर में वाहनों पर सवार होकर चलते समय यातायात नियमों की आदत डाल लीजिए, अगले 15 दिनों में शहर के नौ चौराहे आइटीएमएस से संचालित कर दिए जाएंगे। इसके बाद आटोमैटिक चालान कटने शुरू हो जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नरी चौराहे का उद्घाटन भी कर दिया है, जिसके बाद सभी चौराहों पर चल रहे काम ने रफ्तार पकड़ ली है।

आइटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के तहत शहर के नौ चौराहों को लैस किया जा रहा है। क्रांति दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका उद्घाटन कर दिया है। आइटीएमएस के तहत अभी तक सभी चौराहों पर आरएलवीडी (रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन कैमरा) और एएनपीआर (आटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन) लगाए गए हैं। अभी फेस रिकग्निशन टेक्नोलाजी रेगुलेशन और एसओएस (सेव अवर सोल) का पैनिक बटन भी लगाया जाएगा। ये दोनों तकनीक लगने के बाद सभी चौराहों को संचालित कर दिया जाएगा।

इस सुविधा से लैस होंगे चौराहे

1. आरएलवीडी (रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन कैमरा) : ट्रैफिक सिग्नल तोड़कर जाने वालों की फोटो सीधे कंट्रोल रूम को भेजेगा।

2. एएनपीआर (आटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन) : वाहन की नंबर प्लेट को स्कैन कर चालक की ओर से किए गए यातायात उल्लंघन की फोटो, तारीख और समय के साथ सीधे कंट्रोल रूम को भेजेगा।

3. फेस रिकग्निशन टेक्नोलाजी रेगुलेशन : अपराध करने के बाद शहर के जिस चौराहे से अपराधी गुजरेगा। उसी चौराहे से कंट्रोल रूम को जानकारी दी जाएगी। इस साफ्टवेयर में सभी अपराधियों के फोटो अपलोड किए जाएंगे।

4. एसओएस (सेव अवर सोल) : यह पैनिक बटन प्रत्येक चौराहे पर लगाया जाएगा। कोई भी इमरजेंसी सेवा के लिए पैनिक बटन दबाया जा सकता है। इससे 112 कंट्रोल रूम, फायर ब्रिगेड 101 और एंबुलेंस यानी 108 पर सीधे काल जाएगी। उसके बाद आपकी मदद के लिए पुलिस, दमकल और एंबुलेंस आ सकेगी।

ये चौराहे आइटीएमएस योजना में शामिल
तेजगढ़ी चौराहा, जेलचुंगी चौराहा, कमिश्नरी आवास चौराहा, कमिश्नरी चौराहा, बच्चा पार्क चौराहा, हापुड़ अड्डा चौराहा, गांधी आश्रम चौराहा, एल ब्लाक तिराहा और ईव्ज चौराहा।

शहर के नौ चौराहों को आइटीएमएस से जोड़ा जाएगा। अभी तक एनईसी कंपनी काम पूरा नहीं कर पाई है। अगले 15 दिनों में काम पूरा हो जाएगा। उसके बाद इन चौराहों पर आइटीएमएस से यातायात नियमों का पालन कराया जाएगा। उसके बाद धीरे-धीरे पुलिसकर्मियों को इन चौराहों से हटाया जाएगा। इसमें प्रत्येक दिन 200 चालान कटने की सुविधा होगी।