मेरठ। जानी खुर्द थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी के बाद विवाहिता से मिलने के लिए पहुंचे प्रेमी को ससुराल वालों ने मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रेमी व महिला के पति को पकड़ थाने ले आई। खतौली थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी तीन माह पूर्व थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हुई है। बताया जाता है कि शादी से पूर्व ही युवती का गांव निवासी उक्त युवक से प्रेम-प्रसंग था।

आरोप है कि शादी के बाद भी युवक विवाहिता से फोन पर बात करता था। मंगलवार देररात विवाहिता के ससुराल वालों ने युवक को बहाने से फोन कर अपने घर बुला लिया। इसके बाद ससुराल वालों ने प्रेमी की जमकर पिटाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को ससुराल वालों से बचाया। पुलिस प्रेमी और विवाहिता के पति को पकड़ थाने ले आए। खबर लिखे जाने तक पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ में जुटी थी।