मेरठ: शहर में हमेशा चौराहों पर जाम लगा रहता है और पुलिसकर्मी तमाशा देखते रहते हैं। यह स्थिति खुद एसएसपी ने अपनी आंखों से देखी और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को हड़काया। बाद में पुलिस अलर्ट हुई और बेतरतीबी से खड़े वाहनों का चालान काटना शुरू कर दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जाने के बाद फिर से ट्रैफिक व्यवस्था पटरी से उतरने लगी है। बुधवार को कचहरी पुल पर काफी देर तक जाम लगा रहा। भीषण गर्मी में वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम की स्थिति शहर की कई सड़कों पर रही। कचहरी में बुधवार को रोज के मुकाबले वाहनों की संख्या काफी थी।

एक तरफ कचहरी के अंदर जाम लगा हुआ था वहीं दूसरी तरफ कचहरी के बाहर। बुधवार को डीएम और एसएसपी प्रभाकर चौधरी की गाड़ी भी जाम में फस गई। यह देख कप्तान ने सेट पर सिविल लाइन पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को जमकर फटकार लगाई। कप्तान की डांट पड़ते ही थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस दौड़ पड़ी।

अंबेडकर चौराहे के आसपास खड़े चार पहिया वाहनों को क्रेन से खिंचवाकर पुलिस लाइन भिजवाना शुरू कर दिया। ट्रैफिक पुलिस ने कार के चालान शुरू कर दिए। यही नहीं अंबेडकर चौक पर काफी देर तक पुलिस ने ट्रैफिक का संचालन किया। दोनों अधिकारियों के निकलने के बाद पुलिस भी धूप से बचने के लिये पेड़ के नीचे आ गई और फिर से जाम लगना शुरु हो गया।