मेरठ। गैंगस्टर यशपाल तोमर की करोड़ों रुपये की 140 बीघा जमीन नोएडा में जब्त की जाएगी। करीब एक माह की जांच के बाद पुलिस को जमीन का पता चला था। इससे पहले देहरादून पुलिस उसकी 153 करोड़ की समत्ति जब्त कर चुकी है। फिलवक्त वह हरिद्वार की रोशना बाद जेल में बंद है।
एएसपी विवेक यादव ने बताया कि ब्रह्मपुरी में दिल्ली के व्यापारी पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज हुआ था। उसकी जांच उनको सौंपी गई थी। पता चला कि बागपत के बरवाला निवासी गैंगस्टर ने इसकी पटकथा लिखी थी। इस मामले में दिल्ली के व्यापारी की जमीन भी अपने नाम करा ली थी। गैंगस्टर से मिली भगत के चलते ही तत्कालीन थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने की थी। हाल ही में यशपाल तोमर के खिलाफ मेरठ में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ है।
संपत्ति की जांच के दौरान पता चला कि नोएडा के दादरी में चिटहरा गांव में करीब 140 बीघा जमीन है, जो उसने अपने गांव के तीन कर्मचारी कृष्णपाल, कर्मवीर और वेलू के नाम पर ली है। उसने तीनों के अलग-अलग खाते भी खुलवाए थे, जिसमें अपने ससुर को शामिल किया हुआ था। लेनदेन की भी जानकारी मिली है।
सब तथ्यों की जांच के बाद ही पुख्ता हुआ की जमीन गैंगस्टर यशपाल तोमर की है। इसके बाद उसको जब्त करने की कार्रवाई शुरू की गई थी। अब उनको जमीन जब्त करने का आदेश मिल गया है। जल्द ही नोएडा जाकर जमीन को जब्त कर लिया जाएगा।