मेरठ,कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र में जैनपुर गांव के पास नंगलामल चीनी मिल का गन्ना क्रय केंद्र है। केंद्र पर पूठखास निवासी रोहताश पुत्र भज्जूराम चौकीदार है। बुधवार को चौकीदार ने थाने में दी तहरीर में बताया कि मंगलवार रात करीब 12 बजे आधा दर्जन से ज्यादा हथियारबंद बदमाश टाटा मैजिक में सवार होकर आए। बदमाशों ने तमंचे के बल पर उसे बंधक बना लिया। विरोध करने पर मारपीट की और बंधक बनाकर गन्ने के खेत में फेंक दिया।

केंद्र पर रखे बाट, कांटा आदि लूटकर बदमाश फरार हो गए। सुबह अपने खेत पर पहुंचे एक किसान ने चौकीदार को बंधनमुक्त किया। पीड़ित चौकीदार ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल की। चौकीदार के मुताबिक, लूटा गया सामान लाखों रुपये का है। इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा सुबोध कुमार सक्सेना का कहना है कि मामला प्रथम दृष्ट्या प्रकरण संदिग्ध प्रतीत होता है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

मेरठ खरखौदा थाना क्षेत्र के काजीपुर निवासी नितिन सिक्योरिटी एजेंसी संचालक हैं। तेजगढ़ी चौराहे पर उनका कार्यालय है। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह वह गाड़ी से आफिस जा रहे थे। जैसे ही तेजगढ़ी चौराहे के पास पहुंचे तो युवकों की कार से टक्कर हो गई। उन्होंने युवकों से सावधानी से चलने को कहा, जिस पर उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर कार सवारों ने उन पर हमला कर दिया। नितिन को गाड़ी से बाहर निकाल लिया। शोर-शराबे पर आसपास के लोग दौड़े और बीच-बचाव कराया।

इसके बाद युवक धमकी देते हुए फरार हो गए। हालांकि पास में ही चौराहे पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद रहते हैं और चौकी भी है। बावजूद इसके पुलिस नहीं पहुंची थी। पीड़ित ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। मेडिकल थाना प्रभारी संतशरण सिंह ने बताया कि तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर हमलावरों का पता किया जा रहा है। जल्द ही उनको पकड़ लिया जाएगा।