शामली। शादी के लिए दुल्हन की तलाश में अफसरों से लेकर पुलिस तक से गुहार लगाने वाले अंजीम मंसूरी के पास अब रिश्तों की लाइन लग गई है। बिहार से लेकर राजस्थान तक से शादी के लिए अजीम के पास दर्जनों कॉल आ रही हैं। अजीम की शादी न होने की खबर जब मीडिया में चली तो बात बॉलीवुड तक पहुंची। शादी के लिए आ रहे दर्जनों रिश्तों के बीच एक कॉल ऐसी आई जिससे बात करके अजीम फूले नहीं समा रहे हैं। यह कॉल थी बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान की। अजीम का दावा है कि उनके चाचा के पास खुद सुपर स्टार सलमान खान का फोन आया है और उन्होंने उसे मुंम्बई मिलने के लिए बुलाया है। हालाकि इस दावे की पुष्टि के लिए उसके पास कोई सबूत नहीं है, मगर उसके भाई ने भी इसी तरह का दावा किया है।
उत्तर प्रदेश के शामली के कैराना के रहने वाले 2 फुट 6 इंच हाइट वाले अजीम मंसूरी को बॉलीवुड स्टार सलमान खान की तरफ से फोन आया है और उन्होंने अजीम को मुंबई बुलाया है. अजीम मंसूरी अपने चाचा के साथ अब फ्लाइट से सालमान खान से मिलने मुंबई जा रहे हैं. पिछले दिनों अजीम मंसूरी ने महिला थाने में पहुंचकर शादी कराने की गुहार लगाई थी. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो खूब वायरल हुआ था.
अजीम मंसूरी का कहना है कि उनके पास सलमान के यहां से फोन आया था और उन्हें मुंबई बुलाया है पर अजीम के परिजन सलमान खान के फोन आने वाली बात को महज एक मजाक मान रहे हैं. परिवार के सदस्यों को लग रहा है कि किसी ने कोई शरारत की होगी. पता नहीं फोन असली है या नकली है अभी तक सलमान खान के फोन की पुष्टि नहीं हुई है. अजीम ने बताया कि सलमान खान ने फोन कर फिल्मों में अच्छा डांस करने का प्रस्ताव दिया है. इसके अलावा अजीम मंसूरी के पास शादी करने के लिए यूपी और बिहार के अन्य जनपदों और अन्य राज्यों से भी अलग-अलग फोन आ रहे हैं.
कैराना नगर के मोहल्ला जोड़वा कुआं के रहने वाले अजीम मंसूरी कॉस्मेटिक की दुकान की चलाते हैं. बीती 9 मार्च को 26 साल के अजीम मंसूरी ने जनपद शामली महिला थाने में पहुंचकर इंस्पेक्टर से शादी के लिए गुहार लगाई थी. अजीम मंसूरी की हाइट 2 फीट 6 इंच है, जिसकी वजह से उन्हें शादी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
अजीम मंसूरी ने बताया कि उसने 2016 में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं उनके पिता मुलायम सिंह यादव से मिलकर भी अपनी शादी कराने की गुहार लगाई थी. जिसके बाद अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद शादी उसकी कराने का आश्वासन दिया था. अजीम मंसूरी का कहना है कि वह जल्द से जल्द अपनी शादी कराकर अपनी दुल्हन को लेकर गोवा, कुल्लू, मनाली सहित अन्य हिल स्टेशनों पर ले जाकर हनीमून मनाएंगे. अजीम मंसूरी ने बताया कि उनकी शादी में अखिलेश यादव और भाभी डिंपल यादव को बुलाएंगे.
वहीं अजीम मंसूरी की शादी पर शामली के एसपी सुकृति माधव ने बताया कि लगभग 3 दिन पहले अजीम नाम का युवक शामली के महिला थाने पहुंचा था जहां उसने महिला हेड कॉन्स्टेबल से मुलाकात कर अपनी शादी कराने की बात कही थी. एसपी सुकृति माधव ने बताया कानूनी तौर पर हम इनकी मदद नहीं कर सकते. लेकिन मार्मिक और इंसानियत के तौर पर हम इनकी मदद कर सकते हैं, सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अजीम के रिश्ते भी काफी जगह आने लगे हैं. एसपी ने बताया कि शामली के कैराना कोतवाली में राजस्थान से भी इनके लिए रिश्ते की बात आई है जल्द हम लोग इनकी मदद कराएंगे.