गांधीनगर। गुजरात विधानसभा में सोमवार को एक दिलचस्प मामला देखने को मिला। सदन में टीशर्ट पहन कर आए कांग्रेस विधायक को विधानसभा अध्यक्ष ने डांटकर बाहर निकाल दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायक को सदन की गरिमा का ध्यान रखने को कहा। विधानसभा अध्यक्ष के इस फैसले पर कांग्रेस विधायक विमल चुड़ासमा ने आपत्ति जताई और कहा कि सदन में उनका अपमान किया गया है।
सोमवार को सोमनाथ सीट से विधायक विमल चुड़ासमा सदन में टी शर्ट पहन कर आए तो विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने वहां मौजूद मार्शलों से उन्हें बाहर निकालने को कह दिया। साथ ही गुजरात सरकार में मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने विधायक को तीन दिन के लिए सदन से निलंबित करने का प्रस्ताव भी दिया। कांग्रेस विधायकों ने इस प्रस्ताव का जमकर विरोध किया।
दरअसल करीब एक सप्ताह पहले भी विधायक विमल चुड़ासमा टी-शर्ट पहन कर ही सदन में आए थे। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने उन्हें टोकते हुए कहा था कि वे आगे से सदन में टी शर्ट पहन कर ना आएं और इस बात का ख्याल रखें। साथ ही त्रिवेदी ने यह भी कहा था कि विधायकों को सदन की गरिमा बनाए रखने के लिहाज से शर्ट या कुर्ता पहनना चाहिए।
जब सोमवार को विधायक विमल चुड़ासमा फिर से टी शर्ट पहनकर आए तो विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें पुरानी बात याद दिलायी और उनसे शर्ट, कुर्ता या कोट पहनकर वापस से आने को कहा। विधायल विमल चुड़ासमा ने विधानसभा अध्यक्ष के इस आदेश से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि टी-शर्ट में क्या बुराई है और उन्होंने तो ऐसे ही कपड़े पहनकर चुनाव प्रचार किया था और जीत भी मिली। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने वहां मौजूद मार्शलों को कहकर उनको सदन से बाहर करा दिया।
कांग्रेस विधायक विमल चुड़ासमा ने इस पूरे मामले को लेकर द क्विंट से बातचीत में कहा कि मैंने विधानसभा अध्यक्ष को बार-बार विनती करते हुए कहा कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं, जबकि किसी भी नियम में ऐसा कुछ नहीं लिखा गया है। अगर इसके लिए कोई नियम बनाना है तो बनाया जाए, मैं आपके साथ हूं। मैं ओबीसी समाज का हूं और कोहली समाज से आता हूं। ये मेरे समाज का अपमान है। साथ ही विमल चुड़ासमा ने कहा कि पिछले दिनों बीजेपी के मंत्री ने भी टी-शर्ट पहनकर स्पीच दी थी। आज भी बीजेपी का एक विधायक टी-शर्ट पहनकर विधासनभा में बैठा था। लेकिन उसे कुछ नहीं कहा गया। मेरे लाख विनती करे जाने के बावजूद मुझे बाहर जाने को कहा गया।