मेरठ। कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर हुई मारपीट में लाठी-डंडों से एक दूसरे पर हमला करने वाले सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जबकि आरोपितों के कई साथी मौके से फरार हो गए। सभी आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
कंकरखेड़ा थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि न्यू सैनिक विहार निवासी कन्हैश शर्मा पुत्र प्रमोद शर्मा, सलमान पुत्र फैयाज, सैनिक विहार निवासी प्रदीप चौधरी पुत्र देवी सिंह, गांव सिंघावली निवासी दीन दयाल पुत्र हरपाल सिंह, गांव सिंधौली निवासी फूल कुमार पुत्र हरपाल सिंह, कैलाश विहार कालोनी निवासी धर्मवीर सिंह पुत्र ओमप्रकाश और मेहंदी मोहल्ला कंकरखेड़ा निवासी अजय पुत्र सुरेश पाल को मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। पुलिस जब मौके पर पहुंची थी, तब आरोपितों के अन्य कई साथी मौके से फरार हो चुके थे, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।