सहारनपुर। शहर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने एक ऐसे गिरोह का राजफाश किया है, जो फर्जीवाड़ा कर लग्जरी कारों पर बैंकों से लेनदेन कराते थे। यह लोग गाड़ियों पर लोन लेकर दूसरी पार्टी को यह बोलकर गाड़ी बेच देते थे कि इस गाड़ी पर कोई लोन नहीं है। पुलिस ने इस तरह की 14 लग्जरी कारों को भी बरामद किया है, जिन पर फर्जीवाड़ा करके लोन लिया हुआ है। इस मामले में पंजाब नेशनल बैंक के मैनजर राजीव महेश्वरी को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस लाइन के सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था कि उसे फर्जीवाड़ा करके लोन वाली कार बेच दी गई। आरोपितों ने अंबाला रोड पर बालाजी मोटर कार सेल्स के नाम से आफिस बनाया हुआ था। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि मुकदमे में नामजद आरोपित ढमोला नदी की तरफ से पहलवान पीर की तरफ जा रहे हैं। जिसके बाद शहर कोतवाली प्रभारी अशोक सोलंकी और एसओजी प्रभारी मुबारिक हसन अपनी अपनी टीम के साथ पहुंचे और पांच आरोपितों को कार के साथ पकड़ लिया। वहीं, उनके चार अन्य साथियों को नन्हेड़ा गाजी रेलवे लाइन के पास से पकड़ा गए जबिक दो आरोपित भाग निकले।

आरोपितों की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से 14 गाड़ियां बरामद की गईं। पूछताछ में बताया कि वह लोग अपने और अपने परिचितों के नाम पर गाड़ियों पर लोन कराते हैं। जबकि बैंक मैनेजर राजीव महेश्वरी से मिलकर डीडी किसी और के नाम बनवा लेते हैं। डीडी या फिर बिल पर हायर परचेज नहीं लिखवाते थे। इसके बाद गाड़ी को किसी को भी यह बोलकर बेच देते थे कि गाड़ी पर कोई लोन नहीं है। एक साल तक गाड़ी की किश्त देते थे ताकि खरीदार को यह न लगे कि उस पर कोई लोन नहीं चल रहा है। इसके बाद वह गायब हो जाते थे। खरीदार को गाड़ी की किश्त देनी पड़ती है तो उसे पता चलता है कि गाड़ी पर लोन है। अभी इस मामले में और भी बैंकों के अधिकारी पुलिस के रडार पर हैं।

इस मामले में सिद्धांत सिरोही पुत्र अनिल कुमार निवासी प्रेम विहार दिल्ली रोड थाना सदर बाजार, सहारनपुर, बिन्नी पुत्र पुरुषोत्तम डंग निवासी न्यू पटेल नगर मैदा मिल थाना सदर बजार, सहारनपुर, राजीव महेश्वरी पुत्र स्व. राधेश्याम महेश्वरी निवासी माधवनगर थाना कोतवाली नगर, सहारनपुर, बादल पुत्र राजेश शूद निवासी खलासी लाइन दुर्गापुरी थाना सदर बाजार, सहारनपुर, मनीष पुत्र गुलशन निवासी वेस्ट सागरपुर थाना सागरपुर साउथ वेस्ट नई दिल्ली, सोनू उर्फ सुनील पुत्र तिलकराज निवासी ज्वाला नगर गली नंबर तीन थाना कोतवाली नगर, सहारनपुर, आशीष कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम शेखपुरा थाना खत़ौली, मुजफ्फरनगर, रोहित पुत्र अशोक कुमार निवासी कैलाशपुरी एक्सटेन्शन पालम कालोनी नई दिल्ली, पंकज गुजराल पुत्र अश्वनि कुमार गुजराल निवासी श्याम नगर कालोनी भूतेश्वर थाना मंड़ी, सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया है, जबकि राजीव पाठक निवासी फरीदाबाद हरियाणा तथा मयंक पुत्र राजेश निवासी मुक्तिवाड़ा रेवाड़ी हरियाणा अभी तक फरार हैं।