मेरठ. फैज-ए-आम इंटर कालेज में प्रिसिंपल की नियुक्ति को लेकर घमासान मचा हुआ है। शिक्षा विभाग और कालेज प्रशासन अलग-अलग लोगों को प्रिसिंपल बनाने की पैरवी में लगे हैं, जिसे लेकर कभी भी बड़ा विवाद हो सकता है। ऐसे में पुलिस ने विधायक गुलाम मोहम्मद के बेटे समेत 16 लोगों पर कार्रवाई कर दी है।
यह है मामला
सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि एक पक्ष जमीलुद्दीन तो दूसरा पक्ष तय्यब अली को कालेज का प्रिसिंपल बनाने के लिए दबाव बना रहे हैं, जिसे लेकर कालेज में कई बार विवाद भी हो चुका है। शनिवार को पुलिस ने एक पक्ष की तरफ से सिवालखास विधायक गुलाम मोहम्मद के बेटे मोहम्मद शारिक निवासी कैंपस फैज-ए-आम इंटर कालेज एवं जुल्फिकार अली निवासी सराय लाल दास, युसूफ अली निवासी सेक्टर 12 शास्त्रीनगर, कुंवर शाहिद अली निवासी विकासपुरी किठौर, जाहिद हसन निवासी माधवपुरम, आरिफ अली निवासी विकासपुरी किठौर, मोहम्मद कासिस, निवासी कैंपस फैज-ए-आम इंटर कालेज, इब्राहिम अली निवासी अफजलपुर पावटी और लुकमान खान निवासी सेक्टर 12 शास्त्रीनगर पर शांतिभंग की कार्रवाई की है। वहीं दूसरी तरफ तय्यब अली पुत्र अली हसन निवासी माधवपुरम, अजहर पुत्र यासीन निवासी जैदीफार्म, इस्लामुददीन निवासी प्यारे लाल अस्पताल के सामने, शकील खान निवासी खैर नगर, तारिक कमाल, जावेद चौधरी और इनाम इलाही निवासीगण कैंपस फैज-ए आम इंटर कालेज की मुचलका पाबंद की कार्रवाई की है।
कड़ी कार्रवाई की दी गई चेतावनी
उन्होंने बताया कि चेतावनी दी गई है कि दोनों पक्षों ने झगड़ा किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मुचलका पाबंद की रकम भी वसूली जाएगी। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि दोनों पक्षों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। दोनों पक्षों को सलाह दी गई कि प्रिसिंपल नियुक्ति को लेकर विवाद को आपस में सहमति से निपटा लें। इस संबंध में विधायक गुलाम मोहम्मद से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने न फोन उठाया, न ही मैसेज का ही जवाब दिया।