हरदोई। हरदोई जिले के बधौली थाना क्षेत्र में लखनऊ हाईवे पर रविवार को इनोवा कार और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, कासीमपुर थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी मुंडन कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। तभी थाना क्षेत्र बधौली के डबल नहर पुल पर एक इनोवा कार और पिकअप की टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार की पिकअप पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और लगभग एक दर्जन घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया है। वहीं, मृतकों की शवों की शिनाख्त में लगी हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।