मेरठ। शहर के कॉलेज में छात्र को कुर्ता पजामा पहन कर आना भारी पड़ गया। आरोप है कि छात्र के साथ कुर्ता पजामा पहनने को लेकर जमकर मारपीट की गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मेरठ के मोहल्ला ब्रह्मपुरी निवासी सोहेल मेरठ के कॉलेज में बीए का छात्र है।

सोहेल शुक्रवार को परीक्षा देने का लिया था। आरोप है कि जब वह कॉलेज की पार्किंग में बाइक लेने गया तो वहां पहले से बैठे तीन चार युवकों ने कुर्ता पजामा पहनने को लेकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। शोर सुनकर अन्य छात्र और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए।

घटना के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया । पुलिस के अनुसार घटना घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खाली जाएगी और जल्दी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएग।