मेरठ। परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव कुआंखेड़ा निवासी युवक की रविवार को गांव के ही एक युवक ने गांव रहदरा में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के भाई ने चार युवकों के खिलाफ तहरीर दी है।
गांव में हुई थी कहासुनी
गांव कुआंखेड़ा निवासी अक्षय त्यागी ने बताया कि उसके भाई 28 वर्षीय वैभव त्यागी पुत्र राजीव त्यागी का गांव के ही शोएब से एक माह पूर्व किसी बात पर कहासुनी हो गई थी। इसमें गांव के सभ्रांत लोगों ने समझौता करा दिया था। गांव वालों ने बताया कि रविवार को फिर से दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी थी।
सिर में तमंचे की बट से किया वार, पेट में मारी गोली
करीब साढ़े पांच बजे जब वैभव थाने में तहरीर देकर गांव वापस जा रहा था तभी गांव रहदरा के पास घात लगाकर बैठे शोएब व फिरोज पुत्र सरफुद्दीन सैफी निवासी कुआंखेड़़ा व तपेश्वर उर्फ नीटू व सतेश्वर उर्फ लौकी पुत्र देवेंद्र त्यागी निवासी रहदरा ने उसे रोक लिया। फिरोज ने उस पर गोली चलाई, जो मिस हो गई।
फिरोज ने वैभव के सिर में तमंचे की बट से वार किया व शोएब ने उसके पेट में गोली मार दी। शोर सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर आरोपित हथियार लहराते हुए फरार हो गए। मेरठ ले जाते वक्त रास्ते में वैभव की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया