मेरठ/मुजफ्फरनगर। पश्चिमी यूपी में दो दिनों से लगातार लोगों के गंगनहर में डूबने की खबरें आ रही हैं। आज बिजनौर में गंगा में नहाते समय एक युवक डूब गया। युवक मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला है और वह अपने चार दोस्तों के साथ नहाने आया था। इनमें से कोई तैरना नहीं जानता था, इसलिए युवक को बचा नहीं पाए। पीएसी के जवान डूबे हुए युवक की तलाश में जुटे हैं।
मुजफ्फरनगर के ग्राम दतियाना थाना छपार के रहने वाले पांच दोस्त गंगा में नहाने थाना मंडावर आए थे। रमन (19) पुत्र सत्येंद्र निवासी ग्राम दतियाना थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर नहाते समय गहरे पानी में डूब गया। अन्य दोस्तों ने शोर मचाया, लेकिन तैरना नहीं जानने के कारण उसे बचाने के लिए पानी में नहीं उतरे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से रमन की तलाश शुरू कर दी।
इसके बाद पीएसी के जवान भी मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश शुरू कर दी। एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि पांच दोस्त नहाने आए थे, लेकिन तैरना नहीं जानते थे। इनमें से एक युवक रमन डूब गया। उसकी तलाश कराई जा रही है।
गर्मी से राहत पाने के लिए नानू पुल के पास गंगनहर में उतरे शामली निवासी दिल्ली पुलिस के सिपाही राहुल शर्मा (28) की शनिवार की शाम डूबकर मौत हो गई। घटना के 24 घंटे बाद रविवार को सिपाही का शव पीएसी के गोताखोरों को भोला झाल पर मिला। इसके अलावा दो और युवक नहाते समय गंगनहर में डूब गए।
शामली के माजरा रोड शांतिनगर निवासी अनुज पुत्र आनन्द स्वरूप शर्मा ने बताया कि उसका बड़ा भाई राहुल शर्मा दिल्ली पुलिस में सिपाही था। शनिवार को वह सरधना के पास नानू गांव में मौसी के घर गया था। देर शाम मौसेरा भाई सुमित और राहुल पुल के पास गंगनहर में नहाने लगे। इसी दौरान राहुल गहरे पानी में समा गया। सुमित ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। वहीं पुलिस ने रात में ही गोताखोरों की मदद से राहत-बचाव अभियान चलाया, लेकिन राहुल का पता नहीं चला। रविवार सुबह पीएससी के गोताखोरों ने सिपाही का शव भोला झाल से बरामद किया।
सरधना में सरूरपुर थाना क्षेत्र के पांचली बुजुर्ग गांव निवासी मन्नान (19) पुत्र हाजी बाकर रविवार को दोस्तों संग नानू में गंगनहर नहाने गया था। इसी दौरान वह अचानक पानी के बहाव में डूबने लगा। दोस्तों ने उसे बचाया पर वह आगे बह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों से मन्नान की घंटों तलाश कराई, लेकिन उसका पता नहीं चला। परिजनों ने पीएसी के गोताखोरों से रेस्क्यू ऑपरेशन चलवाने की मांग की है। लेकिन रविवार शाम तक पीएसी के गोताखोर नहीं पहुंचे थे। घटना के बाद मौके पर जमा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
रामराज निवासी नीरज चौहान (23) पुत्र राज सिंह रविवार दोपहर पशुओं को नहलाने के लिए गंगनहर पर गया था। अचानक युवक नहर में समा गया। युवक के साथ आए बच्चे ने शोर मचाया तो वहां ग्रामीण जमा हो गए। परिजनों ने युवक की तलाश में कलंदर बस्ती के गोताखोरों लगाया, लेकिन उसका पता नहीं चला। सूचना पर थाना अध्यक्ष रामअवतार सिंह पहुंचे। उन्होंने बस्तोरा गांव से चार गोताखोरों को बुलाया। घटना के चार घंटे बाद भी युवक का सुराग नहीं लगा। प्रधान पति डॉ. जितेंद्र ने घटना की जानकारी एसडीएम मवाना को दी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पीएसी के जवानों ने मोटर बोट से सर्च अभियान चलाया। ग्रामीणों का कहना है कि घटनास्थल के पास पानी बहुत गहरा है। लोगों के बीच उक्त स्थान पर मगरमच्छ देखे जाने की भी चर्चा रही। रामराज में डूबे युवक का मामला कई घंटों तक सीमा विवाद में उलझा रहा। बहसूमा पुलिस घटनास्थल मुजफ्फरनगर के रामराज थाना क्षेत्र में बता रही थी। उनका तर्क था कि कब्रिस्तान के सामने का क्षेत्र रामराज थाना क्षेत्र में लगता है। वहीं रामराज पुलिस घटनास्थल को बहसूमा क्षेत्र में बता कर वहां से निकल गई। परिजनों व ग्रामीणों के हंगामा करने के बाद पुलिस सक्रिय हुई।