मेरठ। शामली के कैराना में नौ मार्च को महिला थाने पहुंचकर शादी कराने की गुहार लगाने वाले दो फीट छह इंच कद के अजीम मंसूरी ने दावा किया है कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने उसे मुंबई बुलाया है। मीडिया में उसकी खबरें पढ़ने और वीडियो देखने के बाद सलमान खान ने उसके चाचा के मोबाइल पर कॉल किया।

वहीं दूल्हा बने अजीम का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि क्या तीन फुट के अजीम घोड़ी चढ़ चुके हैं, क्या उन्हें दुल्हन मिल गई है।
शादी नहीं होने के कारण चर्चाओं में आए 2 फीट छह इंच कद के अजीम मंसूरी (26) का दूल्हा बन घोड़ी पर सवार होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कैराना नगर के मोहल्ला जोड़वा कुआं निवासी अजीम मंसूरी की शादी छोटे कद की वजह से नहीं हो रही है।

मोहल्ला जोड़वा कुआं निवास कॉस्मेटिक की दुकान करने वाले हाजी नसीम मंसूरी के 26 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अजीम मंसूरी ने शामली महिला थाने में पहुंचकर शादी कराने की मांग की थी। छोटा कद अजीम की शादी में अड़ंगा बना हुआ है।

उसने बताया कि दो दिन पहले उनके चाचा निसार के पास मुंबई से अभिनेता सलमान खान ने फोन किया। उसे मुंबई आने और फिल्मों में काम करने का प्रस्ताव दिया। साथ ही उसकी शादी कराने का भी आश्वासन दिया है। वह जल्द ही मुंबई जाकर सलमान खान से मिलेगा।

यदि उसकी शादी तय हो जाती है तो वह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव व सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को अपनी शादी में बुलाएगा। यदि उसकी अब भी शादी नहीं हुई तो वह भूख हड़ताल करेगा।

अजीम के पास गाजियाबाद, अमरोहा, पंजाब के पटियाला और बिहार से कई फोन आ चुके हैं। रविवार को भी उसके पास बिहार से एक फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि उनके परिवार में छोटे कद की लड़की है। वह जल्द ही लड़की देखने जाएगा।