मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में एक घटना ने हर किसी को भावुक कर दिया। पत्नी की मौत के सदमे से उभरे नहीं कि बेटे ने पत्नी से रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद डिप्रेशन में आए बेटे ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। वहीं बेटे की मौत से पूरी तरह टूट चुके पिता ने भी दम तोड़ दिया। इसी तरह एक झटके में पूरा परिवार खत्म हो गया।
कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी में दो दिन पहले जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने वाले नितिन के पिता ने भी मंगलवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। श्रद्धापुरी फेज-2 ई 86 निवासी नरेश के मकान में दिल्ली निवासी नितिन अपने पिता राजपाल (60 वर्ष) के साथ किराये पर रहता था। दो दिन पहले नितिन ने डिप्रेशन के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिस कारण नितिन की मौत हो गई थी।
ये था मामला
कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी फेस-2 में रविवार को एक युवक ने सल्फास खाकर जान दे दी थी। उसके पिता मकान में ही संदिग्ध हालत में पड़े मिले थे। पुलिस ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। पता चला है कि युवक का पत्नी से विवाद रहता था और दो दिन पहले ही उसने पत्नी को तलाक दिया था।
कंकरखेड़ा पुलिस के अनुसार नितिन तंवर अपने पिता राजपाल के साथ श्रद्धापुरी फेज-2 के मकान नंबर ई-86 में किराए पर रह रहा था। मूलरूप से वह डब्लू जेड 343 नारायणा गांव साउथ वेस्ट दिल्ली निवासी था। रविवार को नितिन ने जहरीला पदार्थ खा लिया। सुबह मकान मालिक नरेश जब किराया लेने पहुंचा तो नितिन का शव फर्श पर पड़ा था और पिता बेड पर थे। सूचना पर थाना प्रभारी तपेश्वर सागर मौके पर पहुंचे। राजपाल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। पुलिस को सल्फास की खाली डिब्बी मिली।
पत्नी से तोड़ा 11 साल का नाता
श्रद्धापुरी में किराए पर रहने वाले नितिन की शादी मुजफ्फरनगर जिले के खतौली क्षेत्र के गांव सठेडी की निवासी विनीता पुत्री अमृत सिंह से 22 नवंबर 2010 को शादी हुई थी। कुछ साल हंसी खुशी बीते। मगर बाद में दोनों में विवाद बढ़ने लगा। तलाक तक नौबत आ गई। इसे लेकर ही नितिन तनाव में था। नितिन की मौत के बाद वहां से मिले स्टांप पेपर को देखकर फिलहाल पुलिस डिप्रेशन में आत्महत्या होना मान रही है। नितिन दिल्ली से कपड़ा और कॉस्मेटिक समान लाने का व्यापार करता था। पिता राजपाल पहले से ही बीमार थे और चिकित्सक की सलाह पर वह बेड रेस्ट पर थे। रीढ़ की हड्डी खराब थी। दो दिन पहले ही विनीता और नितिन के बीच 50 रुपये के स्टांप पर संबंध विच्छेद की प्रक्रिया पूरी हुई थी।
पिता- पुत्र के जहर खाने की दी गई थी सूचना
कॉलोनी में पिता-पुत्र के जहर खाने की सूचना पुलिस तक पहुंची। पुलिस ने जाकर देखा तो बेटा नीचे पड़ा था और पिता बेड पर थे। मकान अंदर से बहुत ही गंदा था। उसमें बदबू आ रही थी। पिता की रीड़ की हड्डी खराब है। वह कई साल से बेड पर ही हैं। नितिन के पास से ही सल्फास के तीन पैकेट मिले हैं। पुलिस को शुरू में लगा कि पिता पुत्र दोनों ने जहर खा लिया, लेकिन जांच में सामने आया कि पिता ने जहर नहीं खाया है। पिता गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। सोशल मीडिया पर दिन भर पिता पुत्र के जहर खाने की खबर वायरल होती रही।