सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में गुरुवार को सड़कों पर मौत मंडराती रही। मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाईवे पर किसी वाहन से टकराने पर बलिया खेड़ी फ्लाईओवर से गिरे बाइक सवार दंपती की मौत हो गई। वहीं हादसा देख लोगों की रूह कांप गई। उधर, राष्ट्रीय राजमार्ग-344 के बाईपास पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मां और बेटे की जान चली गई। इसके अलावा रामपुर मनिहारान क्षेत्र में बस की टक्कर से बाइक सवार दंपती और उनका बच्चा घायल हो गया।
पहला हादसा नागल क्षेत्र में गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे हुआ। देवबंद क्षेत्र के गांव अंबेहटा शेख निवासी अविनाश उर्फ चिंटू (26 वर्ष) और उनकी पत्नी निशु (25 वर्ष) बाइक से गागलहेड़ी की तरफ जा रहे थे। जब वह बलिया खेड़ी रेलवे फ्लाईओवर पर पहुंचे तो किसी वाहन की टक्कर से लगने से बाइक सहित फ्लाईओवर से नीचे गिर गए। करीब 30 फीट नीचे सड़क पर गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि बाइक सवार अविनाश ने हेलमेट भी लगाया हुआ था। हादसे की सूचना पर पीड़ित परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
दूसरा हादसा नेशनल हाईवे-344 के बाईपास पर स्थित लाखनौर फ्लाईओवर के पास दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ। नानौता क्षेत्र के गांव याहियापुर निवासी अरुण कुमार (26 वर्ष) पुत्र नरेश अपनी मां विद्या (50 वर्ष) को लेकर बाइक से गागलहेड़ी की ओर जा रहा था। गांव लखनौर स्थित फ्लाईओवर से करीब 100 मीटर दूर उसकी बाइक आगे चल रहे बालू से लदे ट्रक की चपेट में आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार मां बेटा बाइक सहित करीब 50 मीटर तक ट्रक के साथ घिसटते चले गए। लोगों के शोर मचाने पर चालक ने ट्रक रोका। पुलिस और आसपास के लोगों ने शवों को ट्रक के नीचे से निकाला। युवक के मोबाइल फोन से दोनों की पहचान हुई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि बलिया खेड़ी के निकट हुए हादसे के संबंध में वाहन को तलाश किया जा रहा है, जबकि दूसरे हादसे में शामिल ट्रक को कब्जे में ले लिया है। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई होगी।
बस की टक्कर से दंपती और बेटा गंभीर
रामपुर मनिहारान कस्बे में रेलवे फाटक के पास गुरुवार को सुबह 11 बजे हाईवे पर रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार गांव लढ़ोरा निवासी शाह आलम, उसकी पत्नी नसरीन, दस वर्षीय बेटा गंभीर घायल हो गए। वह अपनी ससुराल बिसाहेड़ा थाना नकुड़ जा रहे थे। हादसे के बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा। थानाध्यक्ष ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई होगी।