लखनऊ.लखनऊ के इंदिरा नगर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक बेटी अपने घर में करीब दस दिन तक अपनी मां के शव के साथ रही है. वहीं जब घर बदबू आने लगी तो पड़ोसियों को शक हुआ और उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर सेवानिवृत्त एचएएल इंजीनियर सुनीता दीक्षित का शव उनके घर के एक कमरे से बरामद किया गया.

मां के शव के साथ रही बेटी
मामले में अपर डीसीपी, नॉर्थ जोन प्राची सिंह ने बताया कि पुलिस जब घर में दाखिल हुई तो उन्होंने एक महिला की आवाज सुनी. पुलिस ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन वो बाहर नहीं आई. इसके बाद एक बढ़ई को बुलाया गया और दरवाजा तोड़ा गया. जब हम घर के अंदर दाखिल हुए तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए. क्योंकि वहां एक 26 साल की लड़की अपनी मां के शव के साथ रह रही थी. जब उससे बात करने की कोशिश की गई तो वो कुछ बोल नहीं पा रही थी. जिससे पुलिस को शक हुआ कि वो मानसिक रूप से अस्वस्थ थी.