नई दिल्ली। किसी भी काम को अगर टीम वर्क से किया जाए तो मेहनत कम और सफलता मिलने के चांस अधिक रहते हैं। साथ ही काम के उम्दा होने की संभावना भी बढ़ जाती है। बहरहाल, अक्सर चोरों को भी ऐसा ही करते देखा जा सकता है। लेकिन चोर अगर बंदर और कुत्ते की जोड़ी हो, तो फिर सफलता की कोई गारंटी नहीं है। हां, मगर उनके द्वारा किए गए प्रयास का वीडियो शानदार बनेगा और वह आपका मूड तो कम से कम ठीक कर ही देगा।

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि बंदर और कुत्ते की जोड़ी बाजार में किसी दुकान के सामने खड़ी है। बंदर कुत्ते की पीठ पर बैठा है और उसके ठीक ऊपर चिप्स के पैकेट टंगे हैं। बंदर एक पैकेट को तोड़ने की काेशिश करता है, मगर तभी वह पीठ से गिर जाता है और चोरी की कोशिश नाकाम रहती है।