मेरठ. सीबीएसई दसवीं की परीक्षा के अंतिम दिन मंगलवार को छात्रों के दो गुटों में हाईवे पर भिड़ंत हो गई। सरेराह छात्रों में लाठी-डंडे चले। इसी दौरान बेटे के साथ मारपीट होते देख वहां मौजूद पिता ने लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दी। मौके पर भगदड़ मच गई। कंकरखेड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और फायरिंग करने के आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया।
यह है मामला
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास मंगलवार को परीक्षा देने के बाद छात्र घर जाने के लिए खड़े थे। कुछ अभिभावक भी बच्चों को लेने के लिए पहुंचे थे। इसी बीच छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत हो गई। पास ही हाईवे पुलिस चौकी है, बावजूद उसके बेखौफ छात्रों में सरेराह लाठी-डंडे और बेल्ट से एक-दूसरे पर हमला किया। इसी बीच कंकरखेड़ा की सरधना रोड स्थित बद्रीशपुरम निवासी बिल्डिंग मैटेरियल सामग्री के व्यापारी प्रवेश कुमार त्यागी पुत्र मदनलाल त्यागी भी अपने बेटे को लेने के लिए स्कूल पहुंचे। उन्होंने देखा कि कुछ छात्र उनके बेटे को पीट रहे थे। इस पर प्रवेश ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से एक राउंड हवाई फायर कर दिया। इससे छात्रों मेंभगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रवेश से पिस्टल कब्जे में ले ली और थाने ले आई। पुलिस ने अपनी ओर से प्रवेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पांच जिंदा कारतूस बरामद
इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि प्रवेश कुमार त्यागी ने लाइसेंसी 32 बोर पिस्टल से फायरिंग की थी। मौके से एक खोखा भी बरामद हुआ है। पांच जिंदा कारतूस के साथ पिस्टल बरामद की है। पुलिस ने अपनी ओर से केस दर्ज किया है। शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई को रिपोर्ट बनाकर अफसरों को दी गई है।