जयपुर। कृषि कानूनों के विरोध में मंगलवार को जयपुर में महापंचायत हुई । इस महापंचायत को संबोधित करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने 26 मार्च को भारत बंद का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि किसान कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में बंद कराएंगे । बंद शांतिपूर्ण होगा।

राकेश टिकैत ने कहा कि अब किसान संसद में जाकर अपनी फसल बेचेंगे । किसानों को इस बात के लिए तैयार रहना होगा कि कब दिल्ली कूच और संसद पर सब्जी बेचने की घोषणा कर दी जाए। संसद पर एमएसपी पर किसान अपनी उपज बेचेंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए टिकैत ने कहा कि पीएम कहते हैं देश में कहीं भी फसल बेचिए,अब कहते हैं संसद से बढ़िया जगह फसल बेचने के लिए और कहा होगी । किसान संसद तक ट्रैक्टर लेकर जाएंगे । उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों से कोई सरोकार नहीं है । सरकार को तो पूंजिपतियों के साथ हुए समझौते को लागू करना है । पूंजिपतियों को नुकसान नहीं हो,इस बात की चिंता है । ये लोग देश को बेचकर चले जाएंगे । देश की जनता को अब जाग जाना चाहिए,नहीं तो सारी संस्थाएं बिक जाएगी । कंपनियों ने गोदाम पहले ही बना लिए और कानून बाद में बन रहे हैं । देश का किसान चुप नहीं रहेगा,कृषि कानून सरकार को वापस लेने ही होंगे । जय सियाराम और भीम का नारा साथ लगेगा तब ही लोकतंत्र बचेगा।

टिकैत ने कहा कि अब दिल्ली में एक बार फिर बड़ी संख्या में किसानों की भीड़ जुटेगी । किसान अपनी ताकत दिखाएंगे। जयपुर के विधाधर नगर स्टेडियम में आयोजित किसान महापंचायत को संबोधिते करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में दो दिन से जो बारिश हो रही है उससे शहरी लोगों को तो ठंडक का अहसास हो सकती है,लेकिन किसानों का काफी नुकसान हुआ है ।

भीम आर्मी के चंद्रशेखर ने महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को आगे आना होगा । किसान और युवा एकजुट होंगे तो सरकार अपने आप फैसला वापस लेगी । सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने कहा कि किसानों की जीत तो हो चुकी,लंबे समय से कानून लागू नहीं हो पा रहे । 6 महीने से ज्यादा समय में कानून लागू नहीं हो पाए तो वे अपने आप ही खत्म हो जाएंगे।

राकेश टिकैत के भाषण का वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें