मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए हर्ष फायरिंग करना एक नई नवेली दुल्हन को भारी पड़ गया. दुल्हन ने अपनी एंट्री को धमाकेदार बनाने के लिए पति के साथ कार में बैठकर हवा में चार राउंड फायर किए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया है. पुलिस अब इस नए नवेले जोड़े की तलाश में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक मेरठ के मवाना पंचायत के चेयरमैन मोहम्मद अयूब कालिया की बेटी 25 साल की बेटी अर्शी कालिया की शादी 26 मई को एहतिशाम अली के साथ हुई थी. इस शादी में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया था. अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए दुल्हन ने दूल्हे के साथ गाड़ी में बैठकर ये फायरिंग की थी. जिसका वीडियो शादी में आए किसी मेहमान ने बना लिया और फिर ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में अर्शी और उसका दूल्हा अली लाखों रुपये की लाल रंग की कन्वर्टेबल कार में बैठे दिखाई दे रहे हैं. दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं, जिसके बाद दुल्हन हवा में चार राउंड गोलियां चलाते हुए गाड़ी से आगे की ओर निकल जाती है.

इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी केशव कुमार ने कहा, “दूल्हा और दुल्हन दोनों अपने घर से भाग गए हैं. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीमें बनाई हैं. वहीं दूसरी तरफ दुल्हन के पिता अयूब का कहना है कि वहां फायरिंग हुई थी लेकिन दोनों ने केवल हवा में ही फायरिंग की थी. उन्होंने कहा कि ये मेरे खिलाफ एक साजिश है, सभी को पता है कि वो एक टॉयगन थी. अगर पुलिस मुझसे सवाल करेगी तो मैं उन्हें ये बताऊंगा.