मेरठ. मेरठ के मवाना में गुरुवार को कारोबारी के 27 वर्षीय बेटे को घर से बुलाकर दोस्तों ने ही हत्या कर दी। कालोनी से चंद कदम दूरी पर टयूबवैल के पास लहूलुहान अवस्था में पड़े युवक को स्वजन सीएचसी ले गए जहां मृत घोषित कर दिया। उसके सिर व गर्दन पर चोट के गहरे जख्म के साथ चेहरे पर खरोंच के निशान थे। एसपी देहात केशव मिश्रा ने घटना स्थल पर पहुंचकर हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
खेत में घुमाने के बहाने ले गए
नगर के मोहल्ला काबलीगेट स्थित अशोक वाटिका निवासी मुकेश कश्यप फायर सिलेंडर सप्लाई का कारोबार करता है। उसके तीन बच्चों में सबसे बड़े शुभम 27 वर्ष पिता के कारोबार में जुड़ा हुआ था। गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे दोस्त पंकज पुत्र पप्पू निवासी मुबारिकपुर हाल पता मवाना व बत्तख पुत्र यामीन पहुंचे और खेत में घुमाने के बहाने बाइक पर बैठकर चले गए। दोपहर करीब सवा 12 बजे कालोनी से चंद कदम पूरी पर स्थित कौशिकों की टयूबवैल के पास बच्चों द्वारा मारपीट की सूचना मिली। जिसपर पिता मुकेश व मां मिथलेश और पड़ोसी लोग दौड़कर वहां पहुंचे तो शुभम लहूलुहान अवस्था में चकरोड़ पर पड़ा था।
शरीर में मिले ये निशान
जिसे सीएचसी ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के सिर के पीछे गहरे जख्म थे और गर्दन पर चोट का निशान था। गर्दन को दबाने के निशान के साथ चेहरे पर भी खरोंच के निशान थे। इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक व सीओ उदय प्रताप सिंह सीएचसी पहुंचे और उसके बाद घटना स्थल पर पहुंचे जहां आधा फुट की सरिया का टुकड़ा बरामद हुआ लेकिन पुलिस उसे आलाकत्ल नहीं मान रही। उधर, पुलिस ने शव मर्चरी हाउस भेज दिया। हत्यारोपित की गिरफ्तारी को दबिश दी जिसमें बत्तख हत्थे चढ़ गया लेकिन पुलिस इंकार कर रही है। एसपी देहात केशव मिश्रा भी घटना स्थल पर पहुंचे और हत्यारोपितों को जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
मृतक व दोनों हत्यारोपित जिगरी दोस्त
मृतक शुभम व पंकज और बत्तख जिगरी दोस्त थे। वह एक साथ ही खाना पीना था और ज्यादातर एक ही साथ रहते थे। फिर ऐसा क्या हुआ जिसमें हत्या कर दी। जबकि हत्या से पूर्व मृतक ने बचाव के लिए काफी प्रयास जो मौके के हालात बता रहे थे।
मृतक की चार साल पहले हुई थी शादी
मृतक की चार साल पहले अंजलि से शादी हुई थी और उनसे तीन वर्ष की बेटी परी भी है। लोगों का कहना है कि कुछ विवाद के चलते पत्नी मायके गई हुई है। उधर, मां व पिता, बहन और भाई शिवा का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था।
इनका कहना है
दोनों हत्यारोपित मृतक के दोस्त हैं और घर से बुलाकर लाए थे। उक्त मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जल्द गिरफ्तारी कर राजफाश किया जाएगा।