मेरठ. भोजपुरी लोकगायिका मैथिली ठाकुर 7 जून को मेरठ के प्रांतीय नौचंदी मेले में शिरकत करने जा रही हैं। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से दी। वीडियो में उन्होंने जिला प्रशासन का आभार भी जताया है।
लोकगायिका मैथिली ठाकुर मेरठ के प्रांतीय नौचंदी मेले का हिस्सा बनने जा रही हैं। पटेल मंडप में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में 7 जून को गायिका मैथिली ठाकुर अपने भजनों से समा बांधेंगी। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर दी है। वीडियो में उन्होंने जिला प्रशासन का आभार भी जताया है।
लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर भोजपुरी व लोक गीतों में नाम कमा रही हैं। बहुत ही कम उम्र में शास्त्रीय संगीत की जानकारी लेकर आज वह सोशल मीडिया के सेंसेशन बन चुकी हैं। उन्होंने शिव ताण्डव, छोटी सी मेरी पारवती, सैय्यां मिले लडकैयां मैं का करूं जैसे कई भजन गाए हैं।
2017 में उनके करियर की शुरूआत हुई। रियलिटी शो राइजिंग स्टार सीजन-1 में भाग लिया। मैथिली शो की पहली फाइनलिस्ट थीं, जिन्होंने ओम नम शिवाय: गाया और सीधा फाइनल में पहुंच गईं। लेकिन तब वह सिर्फ दो वोटों से हारकर विजेता बनने से चूंक गईं और शो में उन्हें उपविजेता की ट्रॉफी मिली।