मुंबई. मुकेश अंबानी को पहले भी कई बार अनिल अंबानी की मदद करते हुए देखा गया है. हाल ही में मुंबई में हुए जियो वर्ल्ड सेंटर में एक कार्यक्रम में दोनों भाई साथ में नजर आए हैं.
आपको बता दें मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले हैं. राधिका मर्चेंट के ‘अरंगेत्रम’ की प्रस्तुति जियो वर्ल्ड सेंटर के द ग्रैंड थिएटर में हुई.
अंबानी फैमिली ने अपनी होने वाली नई बहूं यानी राधिका मर्चेंट के लिए ये सेरेमनी रखी थी, जिसमें अनिल अंबानी भी शामिल हुए थे. बता दें राधिका मर्चेंट एक क्लासिकल डांसर हैं.
आपको बता दें ‘जियो वर्ल्ड सेंटर’ मुंबई के बांद्रा कुर्ला इलाके में 18.5 एकड़ में फैला है. यह वही कन्वेंशन सेंटर है, जहां साल 2023 में इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की बैठक होनी तय हुई है. सेंटर का डिजाइन भी खास है.
नीता अंबानी के बाद राधिका मर्चेंट इस परिवार में दूसरी भरतनाट्यम प्रस्तावक है. नीता अंबानी खुद एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर हैं और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियों के बावजूद उनका डांस के साथ खास जुड़ाव है.