नई दिल्ली। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओर राज्यसभा सदस्य जयंत चौधरी के ट्वीटर एकाउंट पर बीती रात उस समय बवाल मच गया, जब एक ट्रोलर ने उनसे भद्दी भाषा में सवाल करते हुए पूछा कि अबे जाट ही है ना? जयंत चौधरी ने इस पर कडी प्रतिक्रिया दी, लेकिन बाद में ट्रोलर के माफी मांगने के बाद यह ट्वीट डिलीट कर दिए गए।
भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर हजरत मोहम्मद को लेकर दिए गए बयान पर मचे बवाल के बीच रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी उनके बयान की निंदा की थी। इस पर बीती रात उन्हें टैग करते हुए मेरा देश नाम के यूजर ने लिखा अबे जाट ही है ना? वह मु… महादेव को गाली दे रहा था टीवी पर बैठकर और उसका जवाब देने वाली अपनी ही बहन के खिलाफ बोल रहा है। पिताजी सच में घर ही थे ना ठीक 9 महीने पहले?
आम तौर पर शांतमिजाज के राजनीतिज्ञ माने जाने वाले जयंत चौधरी ने इसपर कडी प्रतिक्रिया करते हुए टवीटर पर लिखा, कल घर आकर ब्लड टेस्ट कर लेना। जयंत चौधरी के टवीट करते ही टवीटर पर हंगामा मच गया। जहां कुछ यूजर जयंत चौधरी से ऐसे लोगां के मुंह न लगने की बात कहते हुए नजर आए, वहीं कुछ ने ट्रोलर को दो-दो रुपये के बदले टवीट करने वाला बताया।
जयंत चौधरी के टवीट पर काफी देर तक तर्क-वितर्क चलते रहे। ट्रोलर ने भी अपने लिखे हुए शब्दों के लिए माफी मांगते हुए लिखा, ‘माफ करना ऐसी भाषा के लिए लेकिन क्या हो गया है हमको, पार्टी अपनी जगह लेकिन क्या वह हमारी बहन नहीं? और क्या वह सामने वाला महादेव को गाली नहीं दे रहा था? क्या हम इतने गिर जाएंगे कि अपनी ही बहनों को सर तन से जुदा की धमकियों के बीच छोड़ देंगे? भाषा के लिए फिर से माफी मांगता हूं’। बाद में जयंत चौधरी ने अपनी टवीट डिलीट कर दिया।