नई दिल्ली. मार्च-अप्रैल महीने में इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने वाली घटनाओं ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में गिरावट दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई है। अप्रैल महीने की बिक्री से तुलना करें तो मई में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में लगभग 27 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है।

सेमीकंडक्टर और ईवी में आग की घटनाओं ने अविश्वास पैदा किया
बिक्री में गिरावट का एक मुख्य कारण सेमीकंडक्टर चिप्स की भारी कमी भी है। एक अन्य कारण हाल ही में इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटनाएं भी हो सकता है। पिछले एक महीने में पूरे भारत में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर आग के खतरों में शामिल हो गए हैं, जिससे खरीदार अपनी खरीदारी में अधिक सतर्क हो गए हैं।

ओला, हीरो इलेक्ट्रिक और ओकिनावा, ई-स्कूटर सेगमेंट के बड़े प्लेयर्स कहे जाते हैं। इन कंपनियों ने मई 2022 में बिक्री में कमी दर्ज की है।

ओला- अप्रैल 2022 में नंबर 1 स्थान लेने के बाद ओला नंबर 2 पर फिसल गया है। ओला इलेक्ट्रिक अभी भी सेगमेंट पर हावी है। मई 2022 में बिक्री 31.66 प्रतिशत घटकर 8,681 इकाई रह गई, जो अप्रैल 2022 में बेची गई 12,702 इकाइयों से कम थी। इसका मतलब कंपनी ने पिछले महीने 4,021 यूनिट्स कम स्कूटरों की बिक्री की है।

ओकिनावा- ओकिनावा की बिक्री भी पिछले महीने में 19.28 प्रतिशत घटकर 8,888 यूनिट्स हो गई है, जो अप्रैल 2022 में बेची गई 11,011 इकाइयों की तुलना में 2,123 इकाई कम है।

हीरो इलेक्ट्रिक- हीरो इलेक्ट्रिक की बिक्री मई 2022 में 58.36 प्रतिशत घटकर 2,739 यूनिट्स हो गई है। अप्रैल 2022 में 6,578 यूनिट्स की बिक्री हुई। ऐसा लगता है कि हीरो इलेक्ट्रिक पार्ट्स की कमी के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।

एम्पीयर ने मई 2022 में 15.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,529 यूनिट्स स्कूटर्स की बिक्री की, जो अप्रैल 2022 में बेची गई 6,540 यूनिट्स से कम होकर 1,011 यूनिट्स की वॉल्यूम डी-ग्रोथ हुई है।

एथर एनर्जी ने अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने पिछले महीने अपने ई-स्कूटर की बिक्री 26.45 प्रतिशत बढ़कर 3,098 इकाई देखी है, जो अप्रैल 2022 में बेची गई 2,450 इकाइयों से अधिक है। कंपनी एथर 450X और 450 प्लस को बाजार में बेचती है।

टीवीएस मोटर ने मई 2022 में आई-क्यूब की 2,637 यूनिट्स बेचीं, जबकि बजाज ऑटो ने पिछले महीने अपने चेतक ई-स्कूटर की अच्छी बिक्री का उल्लेख किया है, जो देश के अधिक शहरों में बिक्री का विस्तार कर रहा है।