मेरठ। मेरठ में बेखौफ बदमाशों को आतंक बढ़ता ही जा रहा है। यहां लावड़ क्षेत्र के दौराला-मसूरी मार्ग पर कोल्ड स्टोरेज के पास एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें सोमवर की देर रात मालिक मकान की छत पर सो रहा था। चार बदमाशों ने पीड़ित को लूटने का प्रयास किया तो उसने गांव के लोगों को बुला लिया। जिसके बाद आरोपित बदमाश गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
चार बदमाश गाड़ी में आकर रुके
पीड़ित नरेंद्र सैनी निवासी सैनीनगर लावड़ ने बताया कि वह सोमवार देर रात को दौराला-मसूरी मार्ग स्थित अपने निर्माणाधीन आवास पर सो रहा था। तभी एक सैंट्रो कार में कार चार बदमाश सामने एक ढ़ाबे पर आकर रूके। जिसके बाद दो बदमाश गाड़ी में से उतरकर उसके पास आने लगे। उन्होंने आवाज लगाई तो पीड़ित ने ग्रामीणों को बदमाशों के होने की सूचना दी। जिसके बाद कई ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे तो आरोपित बदमाश मौके से भागने का प्रयास करने लगे। जिसके बाद ग्रामीणों ने कार की चाबी निकाल ली।
पुलिस कर रही है मामले की पड़ताल
बदमाश कार को छोड़कर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची लावड़ चौकी पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और कार को चौकी ले आई। मामले में लावड़ चौकी प्रभारी प्रवीण चौधरी का कहना है कि कार बरामद की है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे है। कार दिल्ली नंबर है, जो की एक साल पहले एक्सपायर हो चुकी है।