मेरठ . नशे के सौदागरों के खिलाफ मेरठ पुलिस का अभियान जारी है. थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान दो तस्करों को पकड़ा गया. इनकी पहचान हासिम पुत्र जावेद निवासी सराय बहलीम थाना कोतवाली और सलमान पुत्र लियाकत निवासी चमन कालोनी लिसाडी रोड थाना ब्रहमपुरी के रूप में हुई. इनके कब्जे से दो किलो 350 ग्राम बांजा बरामद हुआ. आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

कोकराझार जिले में व्यवसायी मारी गोली
आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. तस्करों को पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक अंकित अग्रवाल, नरेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, अरूण कुमार, अजय कुमार शामिल रहे.